Breaking News

भीषण उमश के चलते बिधूना क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों ने पसारे पांव

बिधूना/औरैया। पिछले कई दिनों तक हुई हल्की बारिश के बाद मौसम में बढी उमश के साथ बिधूना क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया जिससे क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों के साथ ही खासकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीडें लगी नजर आ रही है।

पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हुई हल्की बारिश के बाद अचानक भीषण उमश बढ़ने के कारण खांसी बुखार टाइफाइड मलेरिया डायरिया जैसे सांक्रामक रोगों का जबर्दस्त प्रकोप हो गया है। बीमारी बढ़ने का आलम यह है कि क्षेत्र में शायद कोई ऐसा गांव व घर होगा जहां उपरोक्त में किसी न किसी बीमारी से पीड़ित की चारपाई न पडी हो।

इतना ही नहीं अधिकांश बुखार पीड़ित मरीजों के प्लेटसरेट बेहद कम निकल रहे हैं। बीमारी पनपने की स्थिति यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टरों की भी खूब बन आई है। यह झोलाछाप मरीजों से उनके लक्षण पूंछकर अंदाजिया इलाज कर मनमाने तरीके से शोषण कर रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा न मिल पाने के कारण मरीज प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेने को विवश हो रहे हैं।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...