मुरादाबाद: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आजाद नगर रेलवे कॉलोनी निवासी साहिल शर्मा (32) ने दादी सरोज शर्मा (90) और बुआ वंदना शर्मा (60) की हथौड़े से वार कर जान ले ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
फंदे से लटका मिला फैक्टरीकर्मी का शव
गजरौला के मोहल्ला अवंतिका नगर निवासी फैक्टरीकर्मी दिवाकर शर्मा (28) ने घरेलू विवाद में आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में ही फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जान देने से पहले दिवाकर शर्मा ने अपनी पत्नी को फोन किया था।
नगर के मोहल्ला अवंतिका नगर निवासी रामेश्वर शर्मा का बेटा दिवाकर शर्मा गजरौला की एक फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर था। उसके परिवार में पत्नी अंजू उर्फ हिरदेश शर्मा के अलावा तीन बच्चे हैं। करीब दस दिन पहले विवाद के चलते पत्नी तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके बिजनौर चली गई थी।
इसके बाद से दिवाकर शर्मा परेशान रहने लगे। बृहस्पतिवार की सुबह दिवाकर शर्मा फैक्टरी गया था। दोपहर में करीब डेढ़ बजे फैक्टरी से आने के बाद घर की गैलरी में शॉल का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की।