हापुड़ के गढ़ रोड पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड और एयर फोर्स एसोसिएशन की ओर से सैनिक सम्मान एवं पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वायु सेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार भदौरिया और एयर मार्शल अमित कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों के पास दो विकल्प हैं। वे या तो समाचार पत्र पढ़कर विश्लेषक और एक्सपर्ट बन सकते हैं। या फिर किसी न किसी तरह से काम में जुड़े रह सकते हैं। उन्होंने बालाकोट, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक अलग राह पर चल रहा है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई हो या विकास की बात, देश हर क्षेत्र में अनुशासित होकर प्रगति कर रहा है। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं और सैनिकों को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया गया। इस दौरान SP केजी सिंह, विधायक धर्मेश तोमर समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।