Breaking News

औरैया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दो नोडल अधिकारियों के साथ 28 कर्मचारियों की ड्यूटी

औरैया। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दो नोडल अधिकारियों के साथ 28 कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने शनिवार शाम उक्त जिम्मेदारियां सौंपने के बाद बताया कि सौ शैय्या जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के बेहतर उपचार व सुविधाओं के लिए तहसीलदार (न्यायिक) औरैया मोहम्मद असलम व नायब तहसीलदार औरैया पवन कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इनके सहयोग के लिए 28 कर्मचारियों जिनमें लेखपाल, संग्रह अमीन, पेशकार व एमजे शामिल हैं को लगाया है और जिन्हें रसोई, खान-पान व पेयजल प्रभारी, साफ-सफाई प्रभारी, मेडीसन आपूर्ति (पीपी किट, सेनेटाइजर, दस्ताने इत्यादि) वितरण प्रभारी, ऑक्सीजन सिलेण्डर सिलेंडर आपूर्ति प्रभारी, एम्बुलेन्स व शव वाहन प्रभारी, कन्ट्रोल रूम ड्यूटी सुपरविजन प्रभारी व सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है जो आज से ही जिम्मेदारी संभालेंगे।

उन्होंने सभी को आदेशित करते हुए कहा कि वह तहसीलदार (न्या.) औरैया मोहम्मद असलम एवं नायब तहसीलदार औरैया पवन कुमार के निर्देशन में आज से ही डाक्टर प्रमोद कटियार प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सौ शैय्या, डाक्टर सुनील शर्मा एवं डाक्टर सुनील पाल के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाये रखना सुनिश्चित करें, किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल सदर उपजिलाधिकारी रमेश यादव को अवगत करायें। उन्होंने चेतावनी दी कि उक्त कार्य में शिथिलता क्षम्य नहीं होगी, यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कोविड-19 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस, बसपा और सपा के वरिष्ठ नेताओं ने लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष मंगलवार ...