Breaking News

योगी मेरे अभिभावक : अमनमणि 

गोरखपुर. बाहुबली पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि त्रिपाठी ने रविवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ उनके अभिभावक है। जब भी वो कहेंगे भाजपा में शामिल हो जाऊगा।

बाद में हियुवा की बैठक के दौरान योगी से मिलने की कोशिश करने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पत्नी के हत्या के आरोपी नौतनवा से निर्दल विधायक अमनमणि त्रिपाठी शनिवार को चर्चा में तब आये जब वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक कार्यक्रम में उनके साथ मंच साझा कर रहे थे।

वहां से निकलते वक्त अमनमणि त्रिपाठी ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ मेरे अभिभावक है वे जब आदेश देगे भाजपा में शामिल हो जाऊगा। बता दें कि जेल से छूटने व चुनाव जितने के बाद अमनमणि त्रिपाठी ने सबसे पहले मंदिर पहुंच कर योगी का आशिर्वाद लिया था। इस बीच सारा की माँ ने अमनमणि के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर इसका पुरजोर विरोध किया और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री योगी से मिलकर अपनी बात रखने की बात भी कही।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

साई मंदिर में लगा नेत्र जांच शिविर, 357 मरीजों की हुई जांच, 62 लोगों के मोतियाबिंद ऑपरेशन

अलीगढ़:  अलीगढ़ में सारसौल स्थित सिद्ध पीठ मंदिर श्री साई बाबा के 24वें स्थापना दिवस ...