Breaking News

सी.एम.एस. के ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह” में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी आमंत्रित

इस विशाल मार्च में सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत…..

सी.एम.एस. के ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह” में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी आमंत्रित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3000 से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाएं 10 मई, दिन मंगलवार को, प्रातः 7.00 बजे से विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर चारित्रिक उत्थान का अलख जगायेंगे एवं भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं नैतिक उत्थान की पुरजोर अपील करेंगे।

सी.एम.एस. के ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह” में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी आमंत्रित

सी.एम.एस. शिक्षकों का यह विशाल मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस थाना से प्रारम्भ होकर सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम तक जायेगा। इस ‘चरित्र निर्माण मार्च’ का उद्देश्य भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता का अलख जगाना है। इस विशाल मार्च में सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं व कई प्रख्यात हस्तियाँ मार्च का नेतृत्व करेंगे।

‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। समारोह में डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी विद्यालय के कर्तव्यपरायण शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

इस अवसर पर, डा. जगदीश गाँधी एक प्रेस कान्फ्रेन्स में विद्यालय के विद्वान शिक्षकों के मार्गदर्शन में सी.एम.एस. छात्रों की वर्ष भर की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी देंगे।

 

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...