Breaking News

रामपुर में विद्युत पोल में उतरा करंट, बड़े हादसे की आशंका

बिधूना/औरैया। रामपुर बामपुर गांव में एक विद्युत पोल में आ रहे करंट से बड़े हादसे की आशंका से ग्रामीण भयभीत है। बिधूना तहसील क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र रुपपुर सहार से संबंधित ग्राम रामपुर बामपुर में एक विद्युत पोल में लगभग 1 सप्ताह से आ रहे करंट से ग्रामीण किसी बड़े हादसे की आशंका से बेहद भयभीत हैं।

इंद्र कुमार दोहरे सोनी देवी मनोज कुमार अरविंद कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया है कि गांव की मेन गली के किनारे लगे इस विद्युत पोल में करंट आने से गली से आने जाने वाले लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है और इस करंट के संबंध में संबंधित विभागीय कर्मियों को अवगत कराए जाने के बावजूद किसी ने भी समस्या के निराकरण की जहमत नहीं उठाई है जिससे ग्रामीण भयभीत है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

प्रदेश के फलों पर ग्लोबल वार्मिंग का हमला, कहीं बागवानी का क्षेत्र घटा तो कहीं उत्पादन आधा हो गया

देहरादून:  पहाड़ों पर इस बार बुरांश समय से पहले खिल गया, इससे वैज्ञानिक चिंतित थे ...