बिधूना/औरैया। चुनाव आचार संहिता लागू होते हैं कस्बों के साथ गांवों में भी विभिन्न राजनीतिक दलों के लगे होर्डिंग बैनर पोस्टर पंपलेट हटवाने व वॉल पेंटिंग पुतवाने का काम प्रशासन के निर्देश पर तेज हो गया है।
उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर व सीओ महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर कस्बों के साथ ही पिपरौली शिव भिखरा असजना उमरैन कुदरकोट रामगढ़ वैवाह हरचंदपुर मल्हौसी याकूबपुर सहार एरवाकटरा रठगांव रुरूगंज लज्जानगर आदि गांवों कस्बों में राजस्व विभाग की टीम व ग्राम पंचायत प्रशासन के सहयोग से राजनैतिक दलों के लगे होर्डिंग बैनर पोस्टर पंपलेट हटाए जाने के साथ दीवारों पर हुई वॉल पेंटिंग भी पुतवाए जाने का काम तेज हो गया है।
उप जिलाधिकारी लवगीत कौर का कहना है कि कहीं भी राजनीतिक दलों के होर्डिंग बैनर पोस्टर पंपलेट लगे नहीं रहने दिये जाएंगे सभी राजनीतिक दलों के लोगों को चुनाव आचार संहिता का पालन करना होगा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर