Breaking News

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित

• बैठक में 4 मेगा इकाइयों को अर्ह राशि के भुगतान की संस्तुति
लखनऊ। इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेन्ट पॉलिसी के अंतर्गत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आहूत की गई।

यूपी के सरकारी प्राइमरी स्‍कूलों के लिए गुड न्‍यूज, सत्र के पहले ही दिन मिल जाएगा ये…

बैठक में मे. स्पर्श इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (कानपुर देहात), मे. आरसीसीपीएल लिमिटेड (रायबरेली), मे. श्री सीमेंट लिमिटेड (बुलंदशहर) तथा मे. गैलेंट इस्पात लिमिटेड (गोरखपुर) को आगणित अर्ह राशि के भुगतान की संस्तुति की गई।

इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित

बैठक में बताया गया कि इम्पावर्ड कमेटी द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेन्ट पॉलिसी के अन्तर्गत प्रदेश में मेगा परियोजनाओं को विशेष सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु गुणावगुण के आधार पर विचार किया जाता है।

यूपी के इस शहर को होली पर मिली बड़ी सौगात, चलने जा रही 10 नई सिटी बसें

इसके अतिरिक्त समस्त मेगा इकाइयों, जिसमें विस्तारीकरण (विविधीकरण) करने वाली इकाइयां भी सम्मिलित हैं, के आवेदनों पर शासनादेशों के अनुरूप राज्य सरकार से वांछित विशेष सहायता उपलब्ध कराने हेतु भी गुणावगुण के आधार पर विचार किया जाता है।

इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित

बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत महेश कुमार गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...