Breaking News

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने घेरा इलाका

जम्मू:  जम्मू-कश्मीर में एलओसी के बाद शनिवार को सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक फायरिंग गुरेज सेक्टर में हो रही है। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बताया जा रहा है कि मौके पर दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। हालांकि आतंकियों की संख्या को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

दो दिन पहले बड़ी साजिश की थी नाकाम
दो दिन पहले 29 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की दो साजिशों को नाकाम किया था। वहीं तंगधार और मच्छिल सेक्टर में हुईं मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। इनसे भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया था।

About News Desk (P)

Check Also

भारत और ताइवान में फिर कांपी धरती, भूकंप के तेज झटकों से सहमे लोग

International Desk। गुरुवार को सुबह एक बार फिर धरती भूकंप (Earthquake) के झटकों (Tremors) से ...