Breaking News

अतिक्रमण हटाओ अभियान : नगर निगम ने आज चारबाग से नत्था चौराहा सहित अन्य ज़ोन में भी चलाया अभियान

लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत, आज चारबाग मैट्रो स्टेशन से नत्था चौराहे के बीच नगर निगम ने कई अस्थाई दुकानों को हटाया। वहींं, कुछ वेंडरों को भी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया।

इसके अलावा ज़ोन – 3, 4 और 5 समेत, अन्य जगहों पर भी नगर निगम की टीम ने शहर को सुंदर बनाए रखने के, नगर आयुक्त के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान पुर ज़ोर तरीके से चलाया। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान : नगर निगम ने आज चारबाग से नत्था चौराहा सहित अन्य ज़ोन में भी चलाया अभियान

इस क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है:-

जोन-2: क्षेत्रान्तर्गत मोतीलाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर वार्ड में चारबाग मेट्रों स्टेशन एवं नाका चौराहें से नत्था तिराहा तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया, अभियान के तहत 3 चौराहों कों अतिक्रमण मुक्त कराते हुए 20 अस्थायी अतिक्रमण हटानें के साथ ही 11 वेंडरों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया गया।

उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-2 अरूण कुमार चौधरी, जेडएसअ आशीष श्रीवास्तव कर अधीक्षक चन्द्रशेखर यादव, समस्त सफाई निरीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-3: क्षेत्रान्तर्गत गोल मार्केट महानगर से छन्नीलाल चौराहा, कपूरथला चौराहा, पुरनियां चौराहा, श्याम स्वाद तिराहा, से०-क्यू चौराहा, राम-राम चौराहा होते हुए इंजीनियरिंग कालेज चौराहा रिंग रोड तक किये गये 65 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में आनन्द सिंह कर अधीक्षक, विवेक मिश्रा, सनी श्रीवास्तव – राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में 296 टीम के सहयोग से चलाया गया।

जोन-4: क्षेत्रान्तर्गत हुसड़िया चौराहा से विनीत खण्ड, विनय खण्ड-5, विजय खण्ड के आस पास अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिक्रमण अभियान 2 ठेला में 85 पोटर, बेनर, पम्पलेट व अन्य 1 ट्रक सामान को जब्त किया गया।

उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में अजीत राय कर अधीक्षक, देवी शंकर दुबे, आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-5: क्षेत्रान्तर्गत आलमबाग चौराहे से टेड़ी पुलिया तक अभियान चलाया गया। अभियान में 08 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण, ठेला-ठेलिया व होर्डिंग बैनर इत्यादि हटाया गया साथ ही चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-5 सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संजय भारती – कर अधीक्षक, अनुज गौड़ – राजस्व निरीक्षक, मो अयूब लिपिक, पुलिस बल व प्रवर्तन दल ( 296 ) के कर्मचारियों के साथ चलाया गया।

जोन-6: क्षेत्रान्तर्गत नीबू पार्क चौराहा, फूलमण्डी, चरक चौराहा, चौक चौराहा एवं उसके आस-पास तक का अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 41 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही सड़क पर अवैध रूप से खडे निस्प्रयोज्य वाहनो को भी हटाया गया। उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक पंकज पटेल, मो कासिम एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी ।

जोन-7 क्षेत्र में गुलाचीन मन्दिर से लेखराज पन्ना होते हुए आर. एल. बी. सेक्टर- 03 कुर्सी रोड मामा चौराहे तक तक जोन-07 के अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 125 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 160 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया।

उक्त कार्यवाही अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार राजस्व निरीक्षक संगीता गुप्ता, प्रभाकर दयाल, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, राहुल यादव, उदय त्रिपाठी व शिवेन्द्र मिश्रा एवं नगर निगम, जोन-7 296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी। उक्त कार्यवाहीं अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार राजस्व निरीक्षक प्रभाकर दयाल, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, राहुल यादव, उदय त्रिपाठी व शिवेन्द्र मिश्रा एवं नगर निगम, जोन-7 296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

जोन-8: क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के आस पास पर अतिक्रमण विरोधी/गंदगी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जोन-8 के निर्धारित अतिक्रमण रोस्टर के अनुसार विशेष अतिक्रमण अभियान में अवैध 02 गुमटी, 01 ठेले व 55 पोस्टर, होल्डिंग्स, बैनर तथा 01 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया तथा रू 3800/- जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा के साथ राजस्व निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी एवं नगर निगम जोन-8 की प्रवर्तन ( 296 ) टीम तथा ईटीएफ एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में अभियान चलाया गया।

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...