पहले मैच जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। भारत के 329 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 134 रन बनाए थे, जिसके बाद कोहली की विराट सेना को 195 रन की बढ़त हासिल हुई थी। कमजोर स्थिति के बावजूद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे जिससे हर कोई हैरान रह गया।
इंग्लैंड ने दूसरे दिन रविवार को भारत की पहली पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं देने का नया रिकॉर्ड बना लिया। इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी 329 रन पर ऑलआउट की। इंग्लैंड ने इस दौरान 95.5 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उसने पहली पारी में एक भी अतिरिक्त रन नहीं दिया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने 1955 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 187.5 ओवर में 328 रन में कोई भी अतिरिक्त रन नहीं दिया था। इंग्लैंड ने 1931 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में बिना एक भी रन अतिरिक्त लुटाए 130.4 ओवर में 252 रन पर दक्षिण अफ्रीका की पारी समेटी थी।