Breaking News

IPL 2020 के लिए 19 दिसंबर से कोलकाता में खिलाड़ियों की होगी नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए 19 दिसंबर से कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। हर बार की तरह इस बार भी नीलामी में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बता दें कि, 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी में कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। इस 971 खिलाड़ियों में 713 खिलाड़ी भारत के हैं और 258 विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं इन खिलाड़ियों में 215 खिलाड़ी कैप्ड हैं और 754 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो असोसिएटेड देशों से हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी।

इशान पोरेल

इस नीलामी में बंगाल के तेज गेंदबाज इशान पोरेल पर सबकी नजरें होंगी। इशान पोरेल ने 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सटीक बाउंसर और यॉर्कर डालने वाले इस तेज गेंदबाज ने देवधर ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इशान ने देवधर में अपनी गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए देवधर ट्रॉफी के फाइनल में 43 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था, इशान ने 6 मैचों में 4.68 की इकॉनमी से 10 विकेट अपनी टीम की झोली में डाले थे। 21 साल के युवा गेंदबाज इशान हाल ही में लगातार इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे हैं। इस युवा गेंदबाज का बेस प्राइज 20 लाख रुपये है।

 

About News Room lko

Check Also

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024: क्वार्टर फाइनल के लिए योग्य 8 टीमें, देखें आगामी मैचों का शेड्यूल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले ...