Breaking News

कांग्रेस महाअभियान में कार्यकर्ता सहभागिता सुनिश्चित करें- सईदुल हसन

रायबरेली। शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक शहर अध्यक्ष सईदुल हसन की अध्यक्षता में सदर विधान सभा समन्वयक रोहित सिंह की उपस्थिति में शहर के वार्डों के प्रभारियों एवं सह प्रभारियों के साथ तिलक भवन में सम्पन्न हुयी। बैठक में आगामी माह में प्रत्येक वार्डों और बूथ स्तर पर चलाये जाने वाले महा जनसर्म्पक अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई।

शहर अध्यक्ष सईदुल हसन नें बताया कि हर वार्डों के प्रभारी अपने-अपने वार्डों और बूथों पर वार्ड अध्यक्षों के साथ मिलकर वार्डों में होने वाले इस महा अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करते हुये जनपद की सांसद मा0 सोनिया गांधी और लोकसभा प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देशों के अनुरूप नगर के क्षेत्रों में कराये गये विकास कार्य एवं कांग्रेस द्वारा पूरे देश में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुरूप मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही देश की वर्तमान स्थिति से असरदार रूप से अवगत कराएगें तथा सर्वाधिक आवश्यक क्षेत्र की मतदाता सूचियों में हो रही गड़बड़ी की समीक्षा करेंगे।

अभियान की निगरानी सांसद प्रतिनिधि के.एल. शर्मा

सदर विधान सभा समन्वयक रोहित सिंह ने कहा कि इस महाभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को शक्ति एप से जोड़ा जायेगा। इस पूरे अभियान की निगरानी सांसद प्रतिनिधि के.एल. शर्मा करेंगे।

बैठक में पंकज सोनकर, धीरज श्रीवास्तव, एजाजुल हसन, मृत्युंजय शुक्ला, मुन्ना घोसी, सूर्य कुमार बाजपेयी, योगेद्र शुक्ला, आशीष द्धिवेदी, हिमांशु सिंह, अनिमेष श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, हाजी उस्मान, प्रमोद पाण्डेय, संजीव शुक्ला, सोनू खान, रेहान खान, अखिलेश मिश्रा, मोनू श्रीवास्तव, विक्रम पटेल, मीसम नकवी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...