बिहार की राजधानी Patna के नजदीक बिहटा में जल्द ही 7 जुलाई से 100 बेड के ESIC अस्पताल की शुरूआत होगी। जिसमें जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि पटना के नजदीक बिहटा में ईएसआईसी हॉस्पिटल 7 जुलाई से जनता के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अस्पताल का लगभग काम पूरा हो चुका है। जिसका वह उद्घाटन करेंगे, उसके साथ जनता को सुविधाएं उपलब्ध होना शुरू हो जायेंगी।
Patna, 300 बेड अस्पताल सुविधा देने के लक्ष्य के बाद मेडिकल कालेज बनाने का प्रयास
केंद्रीय मंत्री ने बिहटा में ESIC अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। भाजपा दफ्तर में उन्होंने कहा कि बिहटा अस्पताल में 300 बेड की आवश्यक अर्हता पूरा करने लेने के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए प्रयास होगा।
फुलवारी शरीफ अस्पताल का निर्माण प्रारंभ
संतोष गंगवार ने कहा कि 7 जुलाई को ही पटना के फुलवारी शरीफ अस्पताल के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और इलाके के सांसद रामकृपाल यादव, बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह खबर भी देखें—
Karnataka: कांग्रेस विकास से नहीं इतिहास से जीतने की कोशिश में…