फ़िरोज़ाबाद। नगर निगम द्वारा Water pipeline के लिए कई महीनों पहले से ही शहर में जगह-जगह सड़कों की खुदाई करवाई गयी थी। आज भी शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहाँ गड्ढों को नहीं भरा गया। ऐसे में सड़क पर चलने वाले लोग कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। कभी कभी तो सड़को के ये गड्ढे आते जाते लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।
Water pipeline के गड्ढे बन रहे दुर्घटना का केंद्र
Water pipeline के लिए मौहल्ला शेख लतीफ में मस्जिद के सामने भी कुछ इसी अव्यवस्था के चलते लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। यहाँ नगर निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की गयी थी जबकि यह रोड काफी व्यस्त रोड है जो कि नगला बरी से सीधा छोटे चौराहे से मिलता है। ऐसे में इन गड्ढों के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ इस मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अब ऐसे में इस तरह की लापरवाहियों पर नगर निगम का ध्यान कब जायेगा ये चिंताजनक है।
ये भी पढ़ें – Chris Gayle : विस्फोटक पारी खेल, सबको किया फेल