फ़िरोज़ाबाद। एसएसपी डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में एक महीने में Makkhanpur Police को एसओ सुजात हुसैन के नेतृत्व में दूसरी बार बड़ी कामयाबी मिली है। बीती देर रात पायनियर ग्लास तिराहे पर चेकिंग के दौरान 50 लाख की अवैध शराब बरामद की।
Makkhanpur Police को इसी महीने में मिली दूसरी सफलता
Makkhanpur Police ने आठ दिन पूर्व 16 लाख की शराब पकड़ी थीं। इसके बाद फिर से दूसरी बार सफलता हासिल हुयी और मक्खनपुर पुलिस ने 50 लाख की अवैध शराब सहित दो आरोपी भी गिरफ्तार किये ,जबकि आरोपी मौके से एक फरार हो गया।
एसओ सुजात हुसैन ने बताया बीती देर रात पायनियर ग्लास तिराहे के पास चेकिंग के दौरान ट्रक संख्या पीबी 028 एटी 9987 को संदिग्ध प्रतीत होने पर चेक किया। चेकिंग होने से पहले ही एक व्यक्ति फरार हो गया जबकि दो को मौके से पकड़ लिया गया है।
पकडे गए ट्रक के अंदर से 570 कार्टून अंग्रेजी शराब मिली है, जिनकी कीमत करीब 50 लाख है । पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम धर्मेन्द्र पुत्र हरवेंद्र निवासी पंजाब क्षेत्र तथा उसका भाई वीरेंद्र सिंह हैं,जबकि तीसरा फरार साथी कप्तान सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी संगना चंडीगढ़ देहात थाना अमृतसर पंजाब का हैं।
पकड़ने वाली टीम में एसओ के साथ एसआई जय सिंह, कस्बा सिंह, चौकी इंचार्ज गंगाशरण, कांस्टेबल रवी सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल हैं।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/03/Bablu-farrukhabad-232x300-3-232x300.jpg)