Breaking News

भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमें भी अब तक नहीं कर सकीं ऐसा कारनामा

 

टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की टीम ने एक ऐसा आंकड़ा हासिल कर लिया है, जिसे अब तक वर्ल्ड क्रिकेट की कोई भी टीम हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी है। पाकिस्तानी टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां पर वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों को जीतने के साथ पाकिस्तान टीम ने पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं पाकिस्तान ने एक खास लिस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों से पहले एक ऐसा आंकड़ा हासिल किया जो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी टीम करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। पाकिस्तान अब टी20 इंटरनेशनल में 250 मुकाबले खेलने वाली पहली टीम बन गई है।

 

पाकिस्तान ने खेले 250 मैच तो भारत अभी भी 8 मुकाबले पीछे

पाकिस्तानी टीम ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक खेले 250 मैचों में से 145 में जीत हासिल की है तो वहीं 98 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में जहां पाकिस्तान की टीम पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है, जिन्होंने अब तक 242 मैच खेले हैं। पाकिस्तान को अभी साल 2024 में चार और टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। पाकिस्तानी टीम के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसमें उन्हें इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में खेली गई टी20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना का सामना करना पड़ा था तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा

भारतीय टीम के नाम सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने भले ही पाकिस्तानी टीम से कम मुकाबले टी20 इंटरनेशनल में खेले हैं लेकिन इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले वह पहले नंबर पर काबिज है। भारतीय टीम ने अब तक खेले 242 मैचों में से 165 को अपने नाम किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जबकि तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है जिन्होंने 222 टी20 इंटरनेशनल मैच अब तक खेलते हुए 114 को अपने नाम किया है तो वहीं 100 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

About reporter

Check Also

उत्कृष्ट संरक्षा सेवाओं हेतु उत्तर रेलवे के 39 रेलकर्मी किये गये सम्मानित

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) द्वारा संरक्षा से ...