Breaking News

दुनिया के महान गेंदबाजों की जब भी बात होती है उनमें वेस्टइंडीज के का आता है नाम जरूर

दुनिया के महान गेंदबाजों की जब भी बात होती है उनमें वेस्टइंडीज के का नाम जरूर आता है वॉल्श को सबसे लंबे समय तक तेज गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है आमतौर पर एक तेज गेंदाबाज का करियर लंबा नहीं होता लेकिन वॉल्श इसका अपवाद रहे खेल के प्रति उनका जज्बा  खेल भावना की मिसाल वेस्टइंडीज में ही नहीं बल्कि संसार भर में आज भी दिया जाता है

सबसे पहले लिए 500 विकेट
जमैका के किग्सटन में 30 अक्टूबर 1962 को जन्मे कॉर्टनी एंड्रयू वॉल्श का बचपन से ही क्रिकेट की ओर रुझान हो गया था उन्होंने 1984 से लेकर 2001 तक वेस्टइंडीज का अगुवाई किया उन्होंने लंबे समय तक कर्टनी एंब्रोस के साथ वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की अगुआई की  दोनों ने मिलकर 49 मैचों में 421 विकेट भी झटके जो एक जोड़ी का रिकॉर्ड है वे टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे उनके नाम टेस्ट में 43 डक (शू्न्य पर आउट) हासिल करने का अनचाहा रिकॉर्ड भी है

वह 1987 के दुनिया कप का पाक के विरूद्ध मैच
1987 के दुनिया कप में पाक  वेस्टइंडीज एक ही ग्रुप में थे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाक को जीत की कठोर आवश्यकता थी  वेस्टइंडीज की पराजय टूर्नामेंट में उसकी उम्मीदों को बुरी तरह तोड़ सकती थी इस मैच में आखिरी ओवर में पाक को जीत के लिए 14 रन की आवश्यकता थी  क्रीज पर अब्दुल कादिर  सलीम जाफर उपस्थित थे कादिर ने इस ओवर में छक्का लगाकर पाक की उम्मीदों को बढ़ा दिया था

आखिरी गेंद पर वॉल्श की दरियादिली
आखिरी गेंद पर पाक को जीत के लिए दो रन चाहिए थे आखिरी गेंद का सामना कादिर को करना था जब वॉल्श इस गेंद को फेंकने ही वाले थे तब सलीम जाफर ने गेंदबाजी छोर से क्रीज छोड़ दी वॉल्श चाहते तो सरलता से उन्हें आउट कर मैच वेस्टइंडीज टीम के नाम कर सकते थे, लेकिन वाल्श ने ऐसा नहीं किया  वे वापस गेंद फेंकने चले गए आखिरी गेंद पर कादिर ने महत्वपूर्ण दो रन बना लिए  पाक सेमीफाइनल में स्थान बनाने में सफल हो गया इस मैच को वाल्श की खेल भावना के लिए ज्यादा याद रखा जाता है एक लोकल पाकिस्तानी फैन ने उन्हें हाथ से बनी कालीन भी तोहफे में भेंट की थी

कैसा है वॉल्श का रिकॉर्ड
वॉल्श ने अपने करियर में 132 टेस्ट मैच खेले जिसमें से उन्होंने 22 में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी भी की इन मैचों में उन्होंने 2.53 की इकोनॉमी  24.44 के औसत से कुल 519 विकेट लिए थे इनमें से 22 बार एक पारी में पांच विकेट हासिल करने उपलब्धि भी शामिल है   205 वनडे में उन्होंने 3.83 की इकोनॉमी देते हुए कुल 227 विकेट लिए वे अपने जमाने में सबसे ज्यादा टेस्ट गेंद (30019) फेंकने वाले पेसर रहे थे उनका यह रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन ने बहुत ज्यादा समय बाद तो़ड़ा

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...