छत्तीसगढ़/रायपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में प्रेशर बम में विस्फोट Explosion होने से डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है। घटना बीजापुर के पामेड़ इलाके में स्थित तिम्मापुरम गांव के पास की बताई जा रही है।
सहायक आरक्षक शहीद
पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक घटना में डीआरजी में सहायक आरक्षक पद पर तैनात सोनधर हेमला शहीद हो गए। घटना उस समय की है जब तेलंगाना के सीमावर्ती गांव तिम्मापुरम के जंगल में पुलिस का एक गस्ती गस्त कर रहा था।
तिम्मापुरम के जंगलों में
पुलिस का दल जब तिम्मापुरम के जंगलों में गस्त कर था कि एक जवान का पैर प्रेशर बम पड़ गया और विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में जवान हेमला शहीद हो गये। पुलिस दल ने घटना में शहीद हुए जवान के शव को बाहर निकालने के साथ ही इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है।
इसे भी पढ़े- Gold mine : जाने भारत के किस राज्य में मिला करोड़ों टन सोना