देश में 35 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह सक्रिय- कमलेश यादव
अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में सोमवार को इग्नू शिक्षार्थियों के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर का एक्सपोजर विजिट किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड कमलेश यादव ने छात्रों को ग्रामीण विकास कार्यक्रमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में छोटी छोटी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए स्वयं सहायता समूह का विशेष योगदान है। वर्तमान में देश में लगभग 35 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं।
खेत में तेंदुआ देख भाग खड़े हुए ग्रामीण, दोनों शावकों को साथ ले गया, वन विभाग की टीम पहुंची
नाबार्ड अपने लाभांश का उपयोग प्रदेश सरकार को लोन देकर विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कर रहा है जिसका उपयोग सरकार द्वारा प्रमुख शिक्षा, स्वास्थ्य एवं किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु किया जाता है। उन्होंने छात्रो को स्वरोजगार शुरू करने ने लिए नाबार्ड एवं अन्य बैंकिग संस्थाओ से वित्तीय सहायता, वित्तीय अनुदान प्राप्त करने हेतु जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं की सर्वाधिक उपयोगिता है, उन्होंने कहा कि इग्नू अध्ययन केंद्र अयोध्या में नाबार्ड के माध्यम से इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा इग्नू शिक्षार्थियों के उद्यम कौशल एवं स्टार्ट अप को बढ़ावा दिया जा सकता है।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई। अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि छात्रों के समुचित विकास हेतु इग्नू के व्यवसायिक पाठ्यक्रम अत्यंत उपयोगी हैं, इससे उनके अन्दर एक नई उर्जा का संचयन होता है जिससे वह समाज को एक नई दिशा देने में समर्थ होंगे।
सवालों के घेरे में CAPF डॉक्टर, 60 अनफिट युवकों को किया मेडिकली फिट, MHA ने दिए जांच के आदेश
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ रामजीत सिंह यादव, प्रशासनिक अधिकारी डॉ श्रीष अस्थाना, सूरज सिंह, डॉ महेंद्र पाल सिंह, डॉ विवेक उपाध्याय, डॉ निमिष मिश्र, डॉ अनुराग तिवारी, डॉ रविन्द्र भरद्वाज, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अंशुमान पाठक, डॉ संजीत कुमार, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह