Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, डॉक्टर और नर्स की तैनाती

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में छात्र-कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक नई पहल की गई है। कुलपति प्रो अजय तनेजा (VC Pro Ajay Taneja) के प्रयासों से विश्वविद्यालय के फैसिलिटी सेंटर (Facility Center) में हिन्द मेडिकल कॉलेज की ओर से एक डॉक्टर और एक नर्स की नियमित तैनाती सुनिश्चित की गई है।

यह चिकित्सा सुविधा प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की जायेगी, जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और पोषण की ज़रूरतों की बेहतर देखभाल हो सकेगी।

इस अवसर पर कुलपति प्रो अजय तनेजा ने कहा कि छात्रों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि उनकी अकादमिक प्रगति। यह पहल इसी सोच का हिस्सा है, जिससे छात्रों को एक सुरक्षित और स्वास्थ्य-संपन्न वातावरण मिल सके।

टीएमयू में नेशनल टेक्नो डे पर हुईं प्रतियोगिताओं में चार टीमें अव्वल

इस छात्र हित पहल के प्रति विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो अजय तनेजा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम उनकी भलाई और देखभाल के प्रति विश्वविद्यालय के प्रतिबद्ध दृष्टिकोण को दर्शाता है। विश्वविद्यालय परिसर में डॉक्टर और नर्स की उपस्थिति से उन्हें अत्यंत राहत और सुरक्षा की अनुभूति होगी।
यह पहल विश्वविद्यालय को एक छात्र-केंद्रित, सशक्त और संवेदनशील शैक्षणिक संस्थान के रूप में और भी सुदृढ़ बनाती है।

About reporter

Check Also

आयुष मंत्री ने 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का किया शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर ...