Breaking News

नागरिक सुविधाओं को नजर अंदाज कर नगर-निगम कर रहा क्षेत्र का विस्तार: डाॅ. मसूद

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद अहमद ने कहा कि सभी महानगरों में नगर-निगम अपना क्षेत्र विस्तार करता जा रहा है परन्तु नागरिक सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं देता। क्षेत्र विस्तार के द्वारा जिन गांवों को नगर निगम सीमा में जोड़ा जाता है। वहां के निवासियों का गृहकर, जलकर, सीवरकर आदि टैक्सों के साथ ही रेस्टोरेंट अथवा नर्सिंग होम एवं दुकान चलाने वालों का लाइसेंस शुल्क अनिवार्य हो जाता है। लखनऊ नगर निगम में भी 88 गांवों को जोडनें का मसौदा पुनः तैयार हो गया है और कबिनैट बैठक के बाद लागू हो जायेगा।

डाॅ. अहमद ने कहा कि इससे पूर्व भी जितना क्षेत्र लखनऊ नगर निगम सीमा में शामिल किया गया था, वहां पर आज तक भी सड़क नाली खड़ंजा आदि की सुविधाएं तो दूर की बात है सफाईकर्मी तक का पता नहीं है और टैक्स वसूली लगातार जारी है। नागरिक सुविधाओं के नाम पर केवल कागजी लीपापोती की जाती है। नगर आयुक्त से लेकर नगर विकास मंत्री तक नागरिकों की कोई चिंता नहीं करते हैं। यदि केवल सफाई ही संतोषजनक हो जाय तो नगर निगम का नाम बदनाम होने से बच सकता है लेकिन लखनऊ नगर निगम स्वच्छता और सफाई के क्षेत्र में सम्पूर्ण प्रदेश में अन्तिम पायदान पर पाया गया। लगभग सभी महानगरों में नागरिक सुविधाओं के नाम पर खानापूरी की जाती है और खर्च होने वाले बजट की बंदरवाट की जाती है।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगमों का क्षेत्र विस्तार करके यदि आय बढाने का ही तरीका अपनाना है तो क्षेत्रीय नागरिक बर्दाष्त नहीं करेगे। पानी, बिजली सफाई के साथ-साथ सड़क, नाली, खड़जा और नौनिहालों के लिए पाठशालाओं की भी व्यवस्था करना नगर निगम का दायित्व है और वर्तमान में एक भी नगर निगम ऐसा नहीं है जो अपने दायित्वों की पूर्ति करता हो। राष्ट्रीय लोकदल सभी नगर निगमों एवं नगरपालिकाओं तथा नगर पालिका परिषदों में अपना संगठन मजबूती के साथ खड़ा कर रहा है और शीघ्र ही इन स्थानीय निकायों के विरूद्व विस्तृत आन्दोलन छेड़कर स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार की नींद हराम करेगा।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...