Breaking News

Tesla Cybertruck को महज 4 दिनों में मिले इतने लाख आर्डर

दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Tesla ने 22 नवंबर को Tesla Cybertruck पेश किया था। माना जा रहा है कि Cybertruck का प्रोडक्शन 2020 के आखिर में शुरू होगा। यह ट्रक लॉन्चिंग के महज 4 दिनों के भीतर ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस ट्रक की 1.48 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। यहां हम आपको इस ट्रक के बारे में कुछ जानकारी दे रहे हैं।

Tesla Cybertruck सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव

स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Tesla Cybertruck सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव (RWD) की रेंज 250 मील है यानि कि यह एक बार चार्ज होकर 250 मील चल सकता है। यह महज 6.5 सेकेंड में 0-60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। डाइमेंशन की बात की जाए तो रियर व्हील ड्राइव ट्रेन वाले Tesla Cybertuck की स्टोरेज 100 FT3, वॉल्ट लंबाई 6.5 फीट, टोविंग कैपेसिटी 7500+ एलबीएस, ग्राउंड क्लीयरेंस 16″ से ज्यादा, अपरोच एंगल 35 डिग्री, डिपार्चर एंगल 28 डिग्री है। इसके अलावा स्टेंडर्ड एडेप्टिव एयर सस्पेंशन और स्टेंडर्ड ऑटोपायलट है।

Tesla Cybertuck ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD)

स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Tesla Cybertruck ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) की रेंज 300 मील है यानि कि यह एक बार चार्ज होकर 300 मील चल सकता है। यह महज 4.5 सेकेंड में 0-60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। डाइमेंशन की बात की जाए तो ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइवट्रेन (AWD) वाले Tesla Cybertuck की स्टोरेज 100 FT3, वॉल्ट लंबाई 6.5 फीट, टोविंग कैपेसिटी 10,000+ एलबीएस, ग्राउंड क्लीयरेंस 16″ से ज्यादा, अपरोच एंगल 35 डिग्री, डिपार्चर एंगल 28 डिग्री है। इसके अलावा स्टेंडर्ड एडेप्टिव एयर सस्पेंशन और स्टेंडर्ड ऑटोपायलट है।

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...