Breaking News

फेसबुक में जुड़े चार नए फीचर्स

फेसबुक ने अपने मैसेंजर में वीडियो चैट में अब चार नए जबरदस्‍त फीचर्स जोड़ द‍िए हैं। जि‍ससे अब फेसबुक का मैसेंजर प्लेटफार्म वीड‍ियो चैट के मामले में पहले से ज्‍यादा अट्रैक्‍ट‍िव हो गया है। इसे इस्‍तेमाल करने में यूजर्स को पहले से ज्‍यादा मजा आएगा। ऐसे में आइए जानें इन नए फीचर्स के बारे में.

फ‍िल्‍टर:
फेसबुक ने अपने इस मैसेंजर वीडियो चैट में फ‍िल्‍टर का फीचर भी जोड़ा है। यूजर्स रियल टाइम में वीडियो चैट में फिल्टर जोड़ कर सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है क‍ि इसमें इफेक्ट्स अप्लाई होने से पहले यूजर को उसका प्रीव्यू भी दिखेगा।

इमोजी र‍िएक्‍शन:
इसमें यूजर र‍िएक्‍शन के ह‍िसाब से इमोजी चुन सकते हैं। अगर यूजर लव रिएक्शन पर टैप करते हैं तो उनके स‍िर के चारों ओर द‍िल बनकर आएंगे। वहीं अगर सैड आइकन चुनते हैं तो उनकी आंखों में आंसू द‍िखाई देंगे। इसमें खुशी जताने, तारीफ करने जैसे लव, हाहा, वाओ, सैड और एंग्री इमोजी शामिल है।

स्क्रीनशॉट: 

अब यूजर वीडियो चैट करते समय स्क्रीनशॉट भी क्लिक कर सकते हैं। इसके लिए स्‍क्रीन पर एक फोटो बटन आएगा। यूजर को कैमरा आइकन वीडियो चैट में द‍िखेगा। ज‍िससे वे फोटो लेकर आसानी से उसे शेयर कर सकते हैं।

मास्‍क:

इस फेसबुक मैसेंजर में इसका मास्‍क फीचर अपडेट कि‍या गया है। ये एन‍िम‍ेटेड मास्‍क फोन का कैमरा ऑन करने पर मिलेंगे। मास्‍क तब तक ऑन रहेंगे जब तक यूजर दूसरे मास्‍क को नहीं चुनते या फ‍िर जब तक उसे ऑफ नहीं कर देते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...