Breaking News

बेहतरीन ड‍िस्‍प्‍ले वाले 7 एंड्रॉयड फोन,धूप में भी चमकती स्‍क्रीन

अक्‍सर एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन फोन की ड‍िस्‍प्‍ले क्‍वाल‍िटी अच्‍छी न होने पर बेकार साब‍ित होते है। यूजर्स उन्‍हें कई दूसरे अच्‍छे फीचर्स होने के बाद भी खरीदने से बचते हैं। अध‍िकांश स्‍मार्टफोन में एक कॉमन प्रॉब्‍लम यह है कि‍ गुड ड‍िस्‍प्‍ले क्‍वाल‍िटी न होने स्‍मार्टफोन को सनलाइट यानी क‍ि सूरज की रोशनी में यूज करना काफी मुश्‍क‍िल होता है। स्‍क्रीन पर अंधेरा द‍िखता है। ऐसे में अगर आप भी सूरज की रोशनी में अच्छी ड‍िस्‍प्‍ले वाले फोन तलाश रहे हैं तो ये हैं 7 ऑप्‍शन…

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज:
इस ल‍िस्‍ट में सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज स्‍मार्टफोन भी शाम‍िल है। ड‍िस्‍प्‍ले क्‍वाल‍िटी में यह भी काफी अच्‍छा और स्‍मूद है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन में 5.10 इंच का ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है। इसका एचडी रिजॉल्यूशन 1440×2560 पिक्सेल है। इसमें सुपर अमोल्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग क‍िया गया है।

शि‍याओमी एमआई 5:
शि‍याओमी एमआई5 स्‍मार्टफोन में 5.15 इंच का फुल एचडी ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है। इसका र‍िजॉल्‍यूशन 1080×1920 प‍िक्‍सेल और ड‍ेंस‍िटी 428 पीपीआई पिक्सेल है। इसका पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से लैस है। इसका सबसे अच्‍छा फीचर सूरज की रोशन में काफी अच्‍छा परफारमेंस करना है।

मोटोरोला मोटो एक्स:
मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स कंपनी का पहला फोन है जिसमें एक शटरप्रूफ स्क्रीन दी गई है। इसमें 540 पीपीआई पिक्सेल ड‍िंसेटी के साथ एक क्रि‍स्‍पी क्वाड एचडी डिस्प्ले द‍िया गया है। यह स्‍मार्टफोन की क्‍वाल‍िटी में काफी अच्‍छा माना जाता है।

सोनी एक्सपीरिया जेड 5:
स्‍क्रीन के मामले में सोनी एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम भी जबरदस्‍त है। इसकी ड‍िस्‍प्‍ले 5.5 इंच की है। इसमें 4के रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता भी है। इसका डि‍स्‍प्‍ले भी धूप काफी चमकता है।

एलजी जी 5:
एलजी जी 5 में 5.3 इंच का क्वाड एचडी आईपीएस क्वांटम डिसप्ले द‍िया गया है। जिसमें र‍िजॉल्‍यूशन 1440×2560 पिक्सेल है। इसका ड‍िस्‍प्‍ले काफी क्रिस्‍पी होने के साथ काफी क्‍ल‍ियर है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5:
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में 5.7 इंच का क्यूएचडी (1440×2560 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले द‍िया गया है। जिसकी 515पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी है।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...