नर्इ दिल्ली। देश में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर फेसबुक अपने फीचर्स में काफी बदलाव लाने जा रहा है। आमजनों के लिए फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म जगह है जहां पर लोग हर तरह के मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं। हालांकि अब आने वाले समय में फेसबुक पर कुछ चीजों पर रोक लग जाएगी। लोकसभा चुनावों को देखते हुए सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने भी कमर कस ली है। फेसबुक का कहना है कि वह निष्पक्ष चुनावों के लिए लोगों और नेताओं के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेगी। इसके लिए वह टास्क फोर्स ठीम का गठन करके उसके जरिए यहां से आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक लगाएगी आैर पारदर्शिता को बढ़ाएगी।
ये भी पढ़ें :- Naxalism का जल्द होगा सफाया : राजनाथ
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र – फेसबुक
फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी ईएमईए के उपाध्यक्ष रिचर्ड एलन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा जब हम चुनाव की बात करते हैं,तो निसंदेह भारत देश सबसे पहले दिमाग में आता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। ऐसे में हमारी कोशिश है कि फेसबुक का इस्तेमाल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव एवं सकारात्मक संवाद के लिए हो। एलन ने कहा फेसबुक नेताओं से बातचीत करने वाले लोगों का स्वागत करता है। हम लोगों को उनके नेताओं से जुड़ने का मौका देंगे, लेकिन हम नहीं चाहते कि लोग इस प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करें।
फेसबुक इस व्यवस्था के लिए करीब 2०००० लोगों को जोड़ेगा
रिचर्ड ने कहा यह भी सच है कि विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह से इसका दुरुपयोग होता है। अगर लोग नफरत और हिंसा फैलाने वाले कंटेंट को डालेंगे तो उसे हटा दिया जाएगा। फेसबुक इस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए करीब 20,000 लोगों को जोड़ेगा,ताकि फेसबुक की यह नर्इ नीति सफलतापूर्वक काम कर सके। गौरतलब हो कि फेसबुक की तरफ से यह बयान तब आया है जबकि इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके साथ यह भी ध्यान देने योग्य है कि देश में अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने वाले है।