Breaking News

फेस की खूबसूरती और ग्‍लो बढ़ाने के साथ आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकता हैं फेशियल

कई बार लोग सुन्दर दिखने के लिए अलग अलग प्रोडक्ट्स के साथ अपने फेस पर एक्सपेरिमेंट करने लगते हैं और कई बार आप इन एक्सपेरिमेंट्स के चक्कर में ऐसे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लेते है जो उनके फेस पर सूट नही करते।फेशियल करवाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है।
अगर आप पहली बार फेशियल करवा रहे हैं तो बहुत ज्यादा कैमिकल वाली क्रीम का प्रयोग ना करें इससे आपका फेस लाल हो जाएगा और चेहरे पर सूजन भी आ सकती है।

फेस की खूबसूरती और ग्‍लो बढ़ाने के लिए अधिकतर महिलाओं को फेशियल करवाना अच्छा महसूस होता है और हो भी क्यों न फेशियल कराते ही फेस का ग्‍लो जो भी बढ़ जाता है. लेकिन जल्दी-जल्दी फेशियल कराने से आपकी तव्चा ख़राब भी हो सकती है. तो चलिए जानते है कि अधिक फेशियल कराने से स्किन को किस प्रकार का हानि पहुंचता है.

एक्ने होना- फेशियल के बाद फेस के रोमछिद्र खुल जाते हैं. ऑयली त्वचा पर फेशियल के बाद मुहांसे होना आम बात हो जाते है. लेकिन अगर जल्दी-जल्दी फेशियल कराया जाए, तो भी एक्ने की दिक्कत हो सकती है.

त्वचा पर लाल चकत्ते- फेशियल करने के वक्त फेस पर बेहद स्क्रब और मसाज किया जाता है. गलत मसाज से फेस की स्किन लाल हो सकती है और इससे कई तरह के त्वचा इनफेक्शन भी हो सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

मलेरिया के लक्षण और कारण, जानिए इस रोग से बचाव के तरीके

आज यानी 25 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हर साल ...