Breaking News

पंचवटी प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता

• गौरव सोनी को मिला बेस्ट चैंपियन आप सपोर्ट डे का खिताब

सुल्तानपुर। नगर के दरियापुर, भारत प्रिंटिंग प्रेस गली स्थित नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए पंचवटी प्ले स्कूल का आगामी वर्ष 2 जनवरी 2025 में विंटर चैंप का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी के लिए नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता पर्यावरण पार्क में एनुअल स्पोर्ट डे के नाम से मनाया गया। विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किया।

रोड्स द्वीप पर प्रवासियों को ले जा रही बोट पलटी, आठ की मौत, ग्रीक तटरक्षक बलों ने 18 की बचाई जान

पंचवटी प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता

पंचवटी प्ले स्कूल एण्ड डे केयर के डायरेक्टर कंचन कसौधन ने बताया कि दरियापुर भारत प्रिंटिंग प्रेस गली स्थित है। जिसका शुभारंभ 3 जुलाई 2024 को परम पूज्य श्री श्री रविशंकर महाराज (गुरु भाई) के कर कमलो द्वारा किया गया था। जहां पर बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में गौरव सोनी ने बेस्ट चैंपियन आफ स्पोर्ट डे का खिताब हासिल किया।

इसी क्रम में मानुषी, अनिरुद्ध, अप्रमेय, अनन्या, विवान, अदिति ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर मेडल अपने नाम किया। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिका परी, गरिमा, रजनी सिंह, ज्योति और मानसी का प्रमुख योगदान रहा। स्कूल की डायरेक्टर कंचन कसौधन ने बताया कि आगामी वर्ष के 2 जनवरी प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा विंटर कैंप का आयोजन किया गया है।

पंचवटी प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता

जिसमें बच्चों को आत्मरक्षा, म्यूजिक, गीत, संगीत, योग का क्लास चलेगा, उनको हुनरमंद किया जाएगा। जिसमें अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभिभावक 96 2134 7030 पर संपर्क करसकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...