Breaking News

महंगी कारों के शौकीन लोगों के लिए टोयोटा ने लांच की ये शानदार मल्टी परपज व्हीकल

टोयोटा (Toyota) ने महंगी कारों के शौकीन लोगों के लिए शानदार मल्टी परपज व्हीकल (MPV) लॉन्च कर दिया है. टोयोटा ने वेलफायर (Vellfire) लॉन्च किया है. Toyota ने Vellfire की शुरुआती कीमत 79.50 लाख रुपये रखी है. मार्केट में टोयोटा की इस MPV की टक्कर Mercedes-Benz V-Class से हो सकती है. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल हाइब्रिड इंजन में लॉन्च किया है. कंपनी ने फिलहाल इस कार को सिर्फ एक वैरिएंट में ही पेश किया है.

टोयोटा वेलफायर में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन

टोयोटा वेलफायर में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. इस मल्टी परपज व्हीकल में लगे इंजन से 4700 rpm पर 87 bhp का पावर उत्पन्न होता है. वहीं 2800 से 4000 rpm पर 198 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 105kW 50kW इलेक्ट्रिक मोटर दिए हैं. कंपनी ने इस MPV में तीन लाइन में सीट दी हुई है. Vellfire में पीछे की सीट के ऊपर 13-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है.

कंपनी के इस बेहतरीन MPV में 17-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ड्यूल सनरूफ 3-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचल दिए गए हैं. इस एमपीवी की लंबाई 4935 mm, चौड़ाई 1850 mm ऊंचाई 1895 mm है. कंपनी ने इस कार में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स क्रोम फिनिश 17-इंच अलॉय व्हील दिए हैं. कार में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर भी दिया हुआ है. सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार काफी बेहतरीन है. इस कार में 7 एयरबैग्स एबीएस दिए गए हैं.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...