• धान की रोपाई हेतु पौध लेकर जा रहा था किसान, सड़क से नीचे उतारते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा
बिधूना/औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र में अछल्दा मार्ग पर बाबा की शाला के पास मंगलवार को सड़क से खेत पर उतारते समय ट्रेक्टर के पलट जाने से धान की पौध लेकर जा रहे किसान की इंजन के नीचे दबकर मौत हो गई है। किसान इंजन के नीचे करीब डेढ़ घंटे तक दबा रहा। जेसीबी की मदद से शव को निकालकर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक खेत से दूसरे खेत में पहुंचा रहा था धान की पौध
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिधूना कि चौकी रूरूगंज क्षेत्र के गांव बरका पुर्वा निवासी किसान विकेश यादव (35 वर्ष) पुत्र रणवीर सिंह यादव मंगलवार को अपने ट्रेक्टर से धान की पौध एक खेत से दूसरे खेत पर लेकर जा रहा था। बिधूना अछल्दा मार्ग पर बाबा की शाला के पास विकेश ट्रेक्टर सड़क से खेत पर उतार रहा था तभी ट्रेक्टर का इंजन पलट गया। जिससे विकेश इंजन के नीचे दब गया।
डेढ़ घंटे इंजन के नीचे दबा रहा
ट्रेक्टर पलटता देख आसपास के लोग चिल्लाने लगे। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गयी। काफी समय तक पुलिस व लोगों के प्रयास के बाद भी विकेश को इंजन के नीचे से नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद में पुलिस ने दो जेसीबी मशीन मंगवायीं। जिनके द्वारा इंजन को हटाकर विकेश को निकाला गया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक विकेश इंजन के नीचे दबा रहा।
चौकी इंचार्ज अपनी कार से ले आये अस्पताल
जेसीबी से ट्रेक्टर के इंजन के नीचे से विकेश के निकालने के बाद चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार अपनी कार से किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। विकेश की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
10 वर्ष पूर्व हुई शादी, एक बेटा
किसान विकेश की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व इटावा जिला के भरथना थाना क्षेत्र के गांव पड़ियापुरा निवासी निशा के साथ हुई थी। उसका छह वर्ष का एक बेटा देव यादव हैं। पत्नी, बेटा, मां गुड्डी देवी, बहन सुमन का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।
बहुत समझाने पर पीएम को तैयार हुए परिजन
किसान की मौत पर परिजनों ने लिखित तौर पर शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। बाद में पुलिस, अस्पताल पहुंचे नायब तहसीलदार पीयूष शाहू, लेखपाल सचिन कुमार व अन्य लोगों ने परिजनों को पीएम कराने के लिए समझाया। काफी देर समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी।
बाबा की शाला के पास एक माह में तीसरी घटना
बाबा के साला के पास बजरंगबली के मंदिर के आगे एक महीना में तीसरी घटना है। इससे पहले पत्रकार शिवम गुप्ता की पत्नी सपना गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। दूसरी घटना में पीडब्ल्यूडी का एक कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ जा रहा था। मंदिर के पास उसकी पत्नी बाइक से उछल कर गिर पड़ी थी।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन