Breaking News

सीएए और एनआरसी के विरोध में यहाँ आयोजित हुई बड़ी जनसभा, स्वरा भास्कर ने कही ये बात…

सीएए और एनआरसी के विरोध में रविवार को महालक्ष्मी मैदान में बड़ी जनसभा आयोजित की गई। इसमें शामिल होने आईं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि इस देश की सरकार कुछ तो सस्ता नशा कर रही है और वह नशा है- नफरत का नशा। नागपुर में बैठकर सरकार देश को बर्बाद करने का नशा कर रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस देश में गांधी और आंबेडकर की विचारधारा चलेगी, गोडसे और गोलवलकर की नहीं। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री और समाजसेविका मेघा पाटकर ने कहा कि देश के लोगों को संविधान ने अधिकार दिए हैं। जो संविधान को कुचलने का प्रयास करेगा, जनता उसे ही कुचल देगी।

सभा में स्वरा भास्कर ने कहा कि मैं यहां भारत के एक नागरिक के रूप में आई हूं जो भारत के संविधान के प्रति समर्पित है। आज देश में राष्ट्रवाद को लेकर इतनी बातें हो रही हैं कि हम यह भूल गए हैं कि देश के नागरिकों की जिम्मेदारी संविधान के प्रति हैं, ना कि किसी सरकार के प्रति। मशहूर शायर राहत इंदौरी का शेर… सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में…किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है को पढ़ते हुए स्वरा ने कहा कि नागपुर में बैठा कोई इस देश की नागरिकता तय नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यह इंदौर का सौभाग्य है कि उसे अहिल्याबाई होलकर जैसी शासक मिली, जिन्होंने राज्य को जोड़ा और एक रखा, लेकिन हमारा दुर्भाग्य देखिए कि आज हमारे शासक ही हमारे भक्षक बने हुए हैं। जिन्हें हमने इतनी उम्मीदों से चुना, वोट देकर बहुमत से सरकार बनवाई, वही आज हमारे संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। सरकार से कुछ सवाल करो तो वह पुलिस भेज देती है।

About News Room lko

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...