Breaking News

औरैया में विभिन्न पदों के 11373 प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में कैद

औरैया। जिले में आज गांव की सरकार बनाने के लिए सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान के अंत (छह बजे) तक छुटपुट विवाद व आरोप-प्रत्यारोप के बीच छह बजे तक 72.44 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान अधिकांश मतदाता सेनेटाइजर ले मास्क लगाकर मतदान करने पहुंचे। वहीं कोरोना से बचाव करते हुए लोगों ने उत्साह के साथ जमकर मतदान किया। सुबह सात बजे से सुरक्षा बलों की सतर्क निगरानी में मतदान शुरू किया गया।

मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने प्रेक्षक हिमांशु गौतम संयुक्त आयुक्त आवास के साथ एवं अन्य अधिकारियों ने अलग-अलग जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों की शाम तक निगेहबानी की। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर भानू भास्कर ने भी बूथों का निरीक्षण कर शांति व्यवस्था बनाये रखने व कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील की। जिले में चल रही मतदान प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पहले से जारी किए गए लाल कार्ड धारकों समेत अराजक किस्म के सैकड़ों युवकों को पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में लाकर बैठाया जिससे मतदान प्रक्रिया में कोई अवरोध या गड़बड़ी उत्पन्न न कर सके। वहीं मतदान के प्रति बुजुर्ग व दिव्यांगो में भी उत्साह दिखा जिन्होंने चारपाई व कंधों पर‌ बैठकर बूथ पर जाकर मतदान किया।
ऐरवाकटरा ब्लाक के मुर्चा बूथ पर जिला पंचायत सदस्य पद के 13 प्रत्याशियों की जगह मात्र 7 चिन्ह वाला वैलट पेपर पहुंचा, शिकायत पर मात्र छह वोट पड़ने के बाद मतदान प्रक्रिया रोकने पड़ी जिसके बाद जोनल मजिस्ट्रेट दूसरे वैलट पेपर लेकर पहुंचे तब कहीं करीब एक घंटे बाद मतदान शुरू हो सका।


औरैया ब्लाक के चिरूहूली में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के वैलट पेपर में एक प्रत्याशी सोनू का चुनाव चिन्ह ही नहीं आया जिस पर उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। इसी ब्लाक के खानपुर में प्रधान प्रत्याशी शफीक खान द्वारा महिलाओं से कराये रहे फर्जी मतदान की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। भाग्यनगर ब्लाक के जमुहा बूथ पर कुछ अराजकतत्वों ने बूथ डंप करने की कोशिश व जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी को घेर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच अराजकतत्वों की जमकर पिटाई की और उन्हें खदेड़ दिया।
दोपहर बाद शिकायत आयी कि अछल्दा ब्लाक के बूथ जलालपुर फफूंद में मतदाताओं का टम्प्रेजर बढ़ा होने की बात कहकर उन्हें मतदान से रोका जा रहा जिससे वह परेशान हैं। अछल्दा क्षेत्र के ही घसारा स्थिति बूथ 61 व 62 के पोलिंग एजेंटों ने फर्जी स्कैनिंग कर बनाये गये आधार कार्डो से एवं एरवाकटरा की बैबहा ग्राम पंचायत के नगला लालजू स्थित बूथ पर एक क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की महिला प्रत्याशी के पति जो पुलिस कर्मी है के द्वारा मतदान केंद्र के अंदर कमरे में बैठकर डरा धमकाकर वोट डलवाने का भी आरोप लगा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जोनल व सेक्टर से तत्काल मामले को संज्ञान लेकर फर्जी वोटिंग रोकने के निर्देश दिए।

वहीं मतदान समाप्त होने के बाद औरैया ब्लाक की पंचायत लुहियापुर के बूथ पातेपुर में मतपेटी में पानी डालने की कोशिश की गयी तभी सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचते ही अराजक तत्व फरार हो गये। जबकि एरवाकटरा ब्लाक के गांव हमीरपुर रूरू में कुछ वोट न पड़ पाने की खिसियाहट में भाजपा के एक स्थानीय नेता ने समर्थकों के साथ मिलकर पुलिस के साथ मारपीट करने का भी मामला प्रकाश में आया है।

ब्लाक बार मतदान की स्थिति 

सुबह 09 बजे तक मत प्रतिशत –
अछल्दा – 10.50
एरवाकटरा – 07.60
अजीतमल – 09.00
औरैया – 10.04
बिधूना – 12.33
भाग्यनगर – 10.33
सहार – 09.25
टोटल ‌:- 09.86

ब्लाक बार मतदान की स्थिति 
11 बजे तक मत प्रतिशत –
अछल्दा – 22.86
एरवाकटरा – 20.20
अजीतमल – 20.26
औरैया – 21.08
बिधूना – 32.00
भाग्यनगर – 22.33
सहार – 23.54
टोटल ‌:- 23.18

ब्लाक बार मतदान की स्थिति 
01 बजे तक मत प्रतिशत –
अछल्दा – 38.25
एरवाकटरा – 37.50
अजीतमल – 37.20
औरैया – 37.36
बिधूना – 43.00
भाग्यनगर – 35.00
सहार – 39.73
टोटल ‌:- 38.29

ब्लाक बार मतदान की स्थिति 
03 बजे तक मत प्रतिशत –
अछल्दा – 49.79
एरवाकटरा – 55.20
अजीतमल – 49.58
औरैया – 50.20
बिधूना – 55.10
भाग्यनगर – 48.33
सहार – 51.15
टोटल ‌:- 51.33

ब्लाक बार मतदान की स्थिति 
05 बजे तक मत प्रतिशत –
अछल्दा – 64.87
एरवाकटरा – 66.00
अजीतमल – 63.35
औरैया – 60.70
बिधूना – 68.60
भाग्यनगर – 59.33
सहार – 64.25
टोटल ‌:- 63.87

ब्लाक बार मतदान की स्थिति 
शाम 06 बजे के बाद तक अंतिम रूप से मत प्रतिशत –
अछल्दा – 71.28
एरवाकटरा – 73.33
अजीतमल – 73.11
औरैया – 75.08
बिधूना – 74.75
भाग्यनगर – 74.75
सहार – 65.62
टोटल ‌:- 72.44

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अखिलेश-डिंपल दोनों ने उपचुनाव से शुरू की सियासी पारी, पति-पत्नी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

कन्नौज: अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव की गवाह रही इत्रनगरी दो बार उपचुनाव की ...