Breaking News

TATA मोटर्स नए साल में लाने जा रही है एक जबरदस्त कार, कीमत भी है बहुत किफायती

TATA मोटर्स नए साल में एक जबरदस्त कार मार्केट में लाने जा रही है. इसकी कीमत भी बहुत किफायती है. टाटा की जो गाड़ी नए साल में मार्केट में लॉन्च होने जा रही है, उसका नाम टाटा Altroz है. साल 2018 के Auto Expo में Tata Altroz को सबसे पहले कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था.

Tata Altroz गाड़ी की कीमत भी बहुत किफायती है. इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष मयंक पारेख ने बताया कि पहली Altroz पुणे के प्लांट से बनकर बाहर निकल चुकी है. इसे लेकर हम उत्साहित हैं.

उन्होंने बताया कि यह हमारा पहला प्रॉडक्ट है. यह बिल्कुल नए ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. मयंक ने बताया कि यह प्रॉडक्ट 2020 में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लॉन्च होने वाले व्हीकल्स के लिए स्टैंडर्ड हाई कर देगा.

Tata Altroz कार पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में आ सकता है. इसमें टियागो वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन लगाया जा सकता है. यह 83 एचपी पावर जेनरेट कर सकता है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

भारत में सेवा क्षेत्र का विस्तार नवंबर 2023 के बाद सबसे धीमा, पीएमआई के आंकड़े जारी

भारत में सेवा क्षेत्र का विस्तार सितंबर में नवंबर 2023 के बाद सबसे धीमी गति ...