Breaking News

कम होंगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कीमत, सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से की बात

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन की कीमतों को लेकर चल रहे विवाद के बीच राहत देने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से वैक्सीन की कीमतें कम करने की संभावनाएं तलाशने को कहा है।

केंद्र सरकार ने वैक्सीन की कीमतों को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कहा है कि वो ऐसी सभी संभावनाएं तलाशे, जिससे वैक्सीन की कीमतें कम हो सकें। सूत्रों की माने तो भारत बायोटेक ने वैक्सीन की कीमत कम करने का फैसला भी ले लिया है। जबकि भारत बायोटेक ने वैक्सीन की कीमतें सिर्फ राज्य सरकारों के लिए कम कर कही है। उसने स्पष्ट कि निजी अस्पतालों को मिलने वाली वैक्सीन की कीमत कम नहीं होगी।

मालूम हो कोविशील्ड बना रही सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन की एक डोज केंद्र सरकार को 150 रुपए, राज्य सरकार को 400 रुपए और निजी अस्पतालों को 600 रुपए में देगी, जबकि भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज केंद्र सरकार को 150 रुपए में, राज्य सरकार को 600 रुपए में और निजी अस्पतालों को 1,200 रुपए में दे बात कही है।

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...