Breaking News

एक किशोरी को बंधक बनाकर तीन स्त्रियों ने खिलाया मादक पदार्थ व लूटी इज्ज़त

आजकल आ रहे क्राइम के किस्से सभी के लिए सनसनी बने हुए हैं ऐसे में जो मुद्दा हाल ही में सामने आया है वह सोनभद्र जिले का है इस मुद्दे में कोतवाली पुलिस ने एक किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में तीन स्त्रियों के विरूद्ध भिन्न-भिन्न धाराओं में मुकदमा दायर कर लिया है इस मुद्दे में पीड़िता का आरोप है कि ”उसे मादक पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया जाता था ” इस मुद्दे में उसने बताया कि, ”चोपन थाना क्षेत्र के एक मकान में तीनों महिलाएं उसको बंधक बनाकर रखती थीं ”

वहीं इस मुद्दे में पुलिस ने बोला कि पीड़िता मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की रहने वाली है  पीड़िता ने बताया कि ”करीब एक महीने पहले अपने मां-बाप की डांट से परेशान होकर वह ट्रेन से राबर्ट्सगंज पहुंची यहां उसको तीन महिलाएं मिलीं  उसे बहला-फुसलाकर अपने घर चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में ले गईं वहां एक महिला को सुपुर्द कर दिया ये महिला उससे घर का सारा कार्य करवाती थी  घर में ताला बंद करके रखती थी ” इसी के साथ लड़की ने बताया कि, ”तीनों महिलाएं दो-तीन दिन पर उसे राबर्ट्सगंज के किसी होटल या घर में ले जाती थी वहां पर उसे मादक पदार्थ खिलवाकर उसके साथ बलात्कार किया जाता था स्त्रियों के चंगुल से उसने कई बार भागने का कोशिश किया, लेकिन वह भागने में पास नहीं हुई ”

इस मुद्दे में मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 सितंबर को तीनों महिलाएं उसको लेकर राबर्ट्सगंज के एक होटल में ठहरी  उसके बाद वहां तीनो ने आपस में वार्ता की, उस वार्ता के दौरान पीड़िता ने सौ नंबर पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया  पुलिस ने तीनों स्त्रियों के साथ उसे महिला हेल्प लाइन से जुड़े लोगों को सौंप दिया इस समय पीड़िता बच्ची बाल गृह में है इसी के साथ आरोपी तीनों स्त्रियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

About News Room lko

Check Also

64 यूपी बटालियन, एलयू एनसीसी के कैडेटों को कैडेट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बेस्ट कैडेट अवार्ड

लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी (64 UP Battalion NCC) के लांस कॉरपोरल आयुष कुमार यादव ...