लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थाने में एक महिला डाक्टर ने मोबाइल नम्बर हैक कर उनके परिचितों से रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवेक खंड-4 निवासी डॉ. इला के अनुसार कई महीने से उनके नम्बर पर इंटरनेशनल नंबरों से फोन आ रहे थे, जो उन्होंने रिसीव नहीं की थी। इस बीच उनके नम्बर को हैक करके किसी ने उनके परिचितों को फोन करके मुसीबत में फंसे होने का हवाला देते हुए रुपये की मांग की। एक परिचित के जरिए इस बात की जानकारी होने के बाद सोमवार को गोमती नगर थाने पहुंच कर उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।