Breaking News

नाका गुरुद्वारा में शहीद बाबा दीप सिंह जी के जीवन पर आधारित पिक्चर दिखाई गई

लखनऊ। बाबा दीप सिंह फाउंडेशन एवं श्री गुरू सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा के संयोजन में सिख पंथ के महान योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह के आगमन दिवस पर सोमवार (24 जनवरी) को गुरुद्वारा नाका हिंडोला में दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा बाबा दीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी’ दिखाई गई। समाप्ति पर पुलाव का लंगर वितरित किया गया।

इस संबंध में 25 जनवरी को सायं 7 बजे से 10:00 बजे तक एवं 26 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाबा दीप सिंह जी का जन्मोत्सव श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक दूरी का पालन  करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। इस अवसर पर सिंह साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह पूर्व मुख्य ग्रंथी दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) अमृतसर से मुख्य रूप से पधार रहे हैं। 26 जनवरी को दीवान की समाप्ति पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से कंवलजीत सिंह के नेतृत्व में आर्ट कंपटीशन सुरेंद्र सिंह मोनू बक्शी के नेतृत्व में गुरमत प्रश्नोत्तरी मुकाबले के कार्यक्रम होंगे।

समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को बाबा दीप सिंह जी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। समस्त कार्यक्रम का संचालन सरदार परविंदर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग के सानिध्य में सतपाल सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीटा द्वारा किया जाएगा।

सुखमनी सेवा सोसायटी, सिख सेवक जत्था, सिख यंग मैन एसोसिएशन, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब, सिमरन साधना परिवार, सिमरन सेवा संस्थान, अनंत शील वेलफेयर फाउंडेशन, गूंज द सिक्ख वॉइस, दशमेश सेवा सोसायटी एवं के. के. एन. एस. एकेडमी सहित लखनऊ का समस्त गुरुद्वारा साहिब शामिल होंगे एवं दोनों दिन गुरु का अटूट लंगर वितरित होगा। इन अवसर पर विशेष रुप से फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य जत्थेदार जसबीर सिंह, दीपा अरोड़ा, ओपी सिंह, कमलजीत सिंह, सतप्रीत सिंह, त्रिलोक सिंह परिहार, हरजीत सिंह सब्बरवाल शामिल होंगे।

      दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ उन्नाव बीकापुर डलमऊ उबरनी-रायबरेली-उतरेटिया-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण

लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे एसएम शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ ...