Breaking News

टीवीएस ने फेस्टिवल सीजन के लिए लॉन्च किया स्टार सिटी+का स्पेशल एडिशन, जानिये मूल्य

टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी ने फेस्टिवल सीजन के लिए टीवीएस स्टार सिटी+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है. 110सीसी वाली यह बाइक ब्लैक एंड व्हाइट डुअल टोन स्पेशल एडिशन में आएगी, जिसे खासतौर पर फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 54,579 रुपए (दिल्ली एक्स शोरुम) है.

फीचर्स

बाइक में डुअल टोन सीट, स्टाइलिश डुअल टोन मिरर और कलर शॉक आब्जर्वर मिलेगा. इसके अलावा टीवीएस स्टार सिटी+ का 110सीसी सेगमेंट फ्रेश लुक के साथ उन्नत वेरिएंट में आएगा. इसमें ऑटोमेटिक हेडलाइन ऑन के साथ कमाल के फीचर्स मिलेंगे. साथ ही ब्लैक एलॉय व्हील, प्रीमियम 3D इम्बैलेंस और स्टाइलिश फ्लैशी टेल लैंप मिलेगा. बाइक में सुपीरियर राइड और हैंडलिंग के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट शॉक आब्जर्वर और फाइव स्टेप एडजेस्टेबल रियर शॉक ऑबजर्वर किसी भी रोड पर बेहतर अनुभव देंगे. साथ ही हाई ग्रिप, बटन टाइप, ट्यूबलेस टायर अच्छी रोड़ ग्रिप देंगे.

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...