Breaking News

दिल्ली के शालीमार बाग में एक मकान में लगी भीषण आग, हादसे में 3 महिलाओ की हुई मौत

उत्तर पश्चिम दिल्ली में शालीमार बाग के एक मकान में शनिवार को आग (Fire) लगने से तीन स्त्रियों की जलकर मृत्यु हो गई, जबकि 5 अन्य झुलस गए दिल्ली में एक के बाद एक आग की घटनाएं देखने को मिल रही हैं पिछले एक सप्ताह में लगातार ये तीसरी घटना है अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी

अग्निशमन विभाग के अनुसार उसे शाम छह बजकर पांच मिनट पर आग लगने की समाचार मिली उसके बाद आठ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं

आग की लपटों की चपेट में आने से 3 स्त्रियों की मृत्यु हो गई वहीं 5 लोग बुरी तरह से झुलस गये अधिकारियों के अनुसार आग में झुलस गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां किरण (60), सोमवती (57)  कामतादेवी (75) की मृत्यु हो गई वामशिखा (14), अक्षित (15), ईना (27)  लाजवंती (68) का उपचार चल रहा है अग्निशमन विभाग के अनुसार सात बजकर 55 मिनट पर आग को काबू में लाया जा सका

इससे पहले यहां लगी थी आग

इससे पहले दिल्ली के मुंडका इलाके में पिछले हफ्ते तड़के एक फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां पहुंची हैं जानकारी के मुताबिक मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) के पास लकड़ी के कारखाने में यह आग लगी है

आपको बता दे रानी झांसी रोड स्थित अन्न मंडी में भी इस तरह की घटना हुई थी लेकिन इस भीषण आग में मरने वालों की संख्या बहुत अधिक थी लग गई दिल्‍ली पुलिस ने इस भीषण अग्निकांड में 43 लोगों के मरने की पुष्टि की थी वहीं, राहत एवं बचाव दल के सदस्‍यों ने 50 से ज्‍यादा लोगों को बचाने की बात कही थी सूचना के बाद लोकल थाना पुलिस  फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं

About News Room lko

Check Also

खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में AdMad का आयोजन

लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा कॉलेज परिसर में ...