Breaking News

पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर निर्णय लिये जाने हेतु गठित मंत्रिपरिषद की उप समिति की बैठक सम्पन्न

लखनऊ। आज यहां विधान भवन के कक्ष संख्या 80 में पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर निर्णय लिये जाने हेतु प्रदेश के वित्तमंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में गठित मंत्रिपरिषद की उप समिति की बैठक हुई। बैठक में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में धन कैसे आवंटित हो इस पर चर्चा हुई।

पंचम राज्य वित संस्तुतियों को देखते हुए स्थानीय निकायों में धन का बंटवारा किस अनुपात में किया जाय, पर भी चर्चा हुई तथा उससे संबंधित प्रजन्टेशन भी प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में पंचम राज्य वित्त आयोग की रिपोर्ट पर नगर विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा रखे गये विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उप समिति के सदस्य नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ एवं पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह ‘चौधरी’ के अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज सिंह एवं प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 22 नवंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के ...