Breaking News

बेहतर देखभाल व उपचार से फाइलेरिया मरीजों को मिली राहत, प्रशिक्षण देकर किट भी प्रदान की गई

नियमित व्यायाम व साफ-सफाई से सूजन हुई कम, जी रहे सामान्य जीवन

कानपुर नगर। फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। यह जीवन के अंतिम समय तक साथ रहती है, लेकिन इसका बेहतर प्रबंधन किया जाए तो न केवल रोगी सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो सकता है बल्कि बीमारी को गंभीर होने से भी रोका जा सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया मरीजों को प्रभावित अंगो की देखभाल के लिए मारबिडिटी मैनेजमेंट एंड डिस्बिलिटी प्रीवेंशन (एमएमडीपी) ट्रेनिंग और किट प्रदान करता है। इस प्रशिक्षण में मरीजों को किट के जरिए बीमारी को गंभीर होने से रोकने व विकलांगता से बचाव के सभी गुर भी सिखाये जाते हैं। बीते दिनों सरसौल सीएचसी एवं विभिन्न गांवों में अलग-अलग समय में पाथ और सीफार संस्था के सहयोग से सेहत महकमे ने फाइलेरिया मरीजों को प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण से मरीजों को काफी लाभ भी हुआ है।

बेहतर देखभाल व उपचार से फाइलेरिया मरीजों को मिली राहत, प्रशिक्षण देकर किट भी प्रदान की गई

देखभाल व उपचार से आये जीवन में बदलाव की कहानी फाइलेरिया मरीजों की जुबानी

हाथीपुर गांव की निवासी और बाबा पंचायतेश्वर फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य उमा शुक्ल का कहना है कि जिस प्रकार से मुझे ट्रेनिंग में बताया गया था मैं उसी तरह से प्रतिदिन व्यायाम करती हूं और अपने पैर की सफाई भी रखती हूं। वह बताती हैं कि मेरे दाहिने पैर में 30 साल से फाइलेरिया है। नियमित व्यायाम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि पिछले साल मैं अपने पैर में जिस पायल को नहीं पहन पाती थी, उसे अब आसानी से पहन लेती हूं, और अपने घरेलू काम भी कर लेती हूं।

बेहतर देखभाल व उपचार से फाइलेरिया मरीजों को मिली राहत, प्रशिक्षण देकर किट भी प्रदान की गई

दीपापुर गांव के निवासी और बजरंग फाइलेरिया रोगी सहायता समूह के सदस्य बसंत लाल गुप्ता बताते हैं कि मैंने दो बार एमएमडीपी प्रशिक्षण लिया है। प्रशिक्षण के बाद बीते चार माह से मैं नियमित व्यायाम कर रहा हूं, जिससे मेरे पैर की सूजन लगभग खत्म हो गई है। फाइलेरिया रोगी सहायता समूह से जुड़ने और इस प्रशिक्षण के बाद मुझे पता चला कि पैर को लटका कर नहीं रखना है तब से मैं अपने पैर को लटका कर नहीं रखता हूं , कहीं बैठता हूं तो पैर को सामने किसी चीज पर या फिर दूसरे पैर पर पैर को रख लेता हूं।

बेहतर देखभाल व उपचार से फाइलेरिया मरीजों को मिली राहत, प्रशिक्षण देकर किट भी प्रदान की गई

हाथेरुआ गांव के निवासी और माँ सिंह भवानी फाइलेरिया रोगी सहायता समूह के सदस्य रामलखन द्विवेदी को दो बार एमएमडीपी प्रशिक्षण मिला है। वह बताते हैं जैसा कि प्रशिक्षण में बताया गया था उसी अनुसार पैर की सफाई करते हैं। प्रतिदिन साबुन से पैर धुलकर नरम तौलिया से सुखा लेते हैं। ऐसा करना इसलिए ज़रूरी है क्यूंकि पैर में गंदगी लगने से बुखार की स्थिति हो जाती है।मुझे काफी आराम भी मिल रहा है और मैं अपने नियमित काम आसानी से करने लगा हूं।

👉   विवेकानंद महाविद्यालय में मनाई गई शिक्षाविद रामशंकर गुप्ता “बाबू जी” की पुण्यतिथि, पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि

रहनस गांव की निवासी और गौरी शंकर फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य निकेता अवस्थी पिछले 15 सालों से दाये पैर में फाइलेरिया से ग्रस्त हैं। वह बताती हैं कि नियमित व्यायाम करने से फाइलेरिया प्रभावित पैर की सूजन कम हुई है। जिससे मैैं अपने घरेलू काम आसानी से कर लेती हूं।

फाइलेरिया से ग्रसित व्यक्ति बरतें पूरी सावधानी

जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह ने बताया कि फाइलेरिया से ग्रसित व्यक्ति को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए ताकि पैरों में सूजन न रहे। उन्हें हमेशा चप्पल या जूते पहनने चाहिए। चप्पल या जूते मुलायम होने चाहिये।पैर लटकाकर न रखें, बहुत ज्यादा देर तक न खड़े रहें। इसके साथ ही पैरों को हमेशा साफ और सूखा रखेँ। उस पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगायें। इसके अलावा महिला को पायल , बिछिया या काला धागा नहीं पहनना चाहिए क्योंकि इससे फंगस का संक्रमण होने का खतरा रहता है। चिकित्सक द्वारा बताए गए व्यायाम करने चाहिए।

👉   गणतंत्र दिवस पर पहनें अदिति राव हैदरी जैसे आउटफिट, देखें उनका रॉयल कलेक्शन

क्या कहतें हैं अधीक्षक

सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रणव कर ने बताया कि फाइलेरिया मरीजों द्वारा नियमित रूप से व्यायाम करने का सबसे बड़ा लाभ यह हुआ है कि किसी भी मरीज को बीते 4-6 माह में कोई एक्यूट अटैक (फाइलेरिया अटैक) नहीं आया है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सरसौल ब्लॉक के करीब 15 गांवों के गंभीर मरीजों को सीफार और पाथ संस्था के सहयोग से एमएमडीपी का प्रशिक्षण देकर किट भी प्रदान की गई है। अन्य गांवों में भी इसी तरह के समूहों का शीघ्र ही गठन कर वहां के मरीजों काे भी एमएमडीपी का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।

रिपोर्ट – शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...