Breaking News

मिशन यूपी: ‘वर्चुअल रैली’ में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज़ हुई FIR

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने ये फैसला किया है।

इस निमय को तोड़ने को लेकर लखनऊ में ढाई हजार समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में सैकड़ों समर्थक एक ‘वर्चुअल रैली’ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

रैली को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया था। इस रैली के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा, ”आज हमें जानकारी मिली कि लगभग 2500 लोग समाजवादी पार्टी के कार्यालय में जमा हो गए। चुनाव आचार संहिता के अनुसार 15 जनवरी तक कोई रैली, सभा नहीं हो सकती है। हमारी टीम ने वहां पहुंचकर कार्यक्रम को देखा और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आधार पर, हमने मामला दर्ज किया है।”

 

About News Room lko

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...