Breaking News

MahaKumbh मेला क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, एक टेंट हुआ ख़ाक

प्रयागराज। Mahakumbh मेला क्षेत्र में एक बार फ‍िर आग लगने की घटना हुई है। मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया। है। तब तक एक टेंट जलकर राख हो चुका था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताबिक़ अलाव से भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में आग लगी थी।

MahaKumbh मेला क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, एक टेंट हुआ ख़ाक

नागा चैतन्य ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- तंडेल की शूटिंग के दौरान नौसेना हमें गिरफ्तार कर ले गई

 

महाकुंभ खाक चौक थाने के इंस्पेक्टर योगेश चतुर्वेदी ने बताया क‍ि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक कैंप में आग लग गई। हालांकि, दमकलकर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की निगरानी करते रहे। इसी तरह मेला क्षेत्र में ही नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझाया।

जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार सुबह कुछ लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे। इसके बाद वे बिना आग बुझाए ही चले गए। बीच हवा चलने के कारण अलावा की आग टेंट तक पहुंच गई। जब टेंट से धुआं व आग उठने लगी तो लोगों में खलबली मच गई। सुचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब एक टेंट जल गया।

About reporter

Check Also

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 12 फरवरी को खुलेगा

मुंबई। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Hexaware Technologies Limited) बुधवार 12 फरवरी, 2025 को ₹1 प्रत्येक (इक्विटी ...