Breaking News

हावड़ा में पटाखे फोड़ते समय घर में लगी आग, तीन बच्चों की मौत; दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम काली पूजा के समय पटाखे फोड़ते समय एक घर में आग लग गई। आग में तीन बच्चे झुलस गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। वहीं, बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हावड़ा में पटाखे फोड़ते समय घर में लगी आग, तीन बच्चों की मौत; दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

घटना उलुबेरिया में उस समय हुई, जब कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे और चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिर गई, जिससे देखते ही देखते एक घर में आग लग गई और तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया।

हावड़ा डिविजनल फायर ऑफिसर के अनुसार, 9, 4 और 2.5 साल के बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं। तीनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्मट के लिए भेज दिए हैं।

Please watch this video also

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, आग में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह एक दुखद घटना है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है।

About News Desk (P)

Check Also

राम नगरी के विकास खंड रुदौली के सरैठा में आयोजित तीन दिवसीय राम लीला में हुई भव्य प्रस्तुति

अयोध्या। राम नगरी के विकास खंड रुदौली के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैठा ग्रामसभा में ...