Breaking News

सीसीएसयू में छात्र गुटों के बीच फायरिंग, छात्र नेता को लगी गोली, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

सीसीएसयू में शुक्रवार को छात्रों को दो गुटों में फायरिंग हो गई। बताया गया कि कुलसचिव कार्यालय के नीचे छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वहीं, देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान एक गुट के एक छात्र को गोली लग गई। इससे सीसीएसयू में हड़कंप मच गया। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद सीओ भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले की पूरी जानकारी ली।


बताया गया कि दोनों गुटों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। वहीं, शुक्रवार को दोनों गुटों के छात्र आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष की ओर से एक छात्र ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दूसरे पक्ष के छात्रों ने फायरिंग करने वाले छात्र को दबोच लिया। इसी बीच फायरिंग करने वाले छात्र नेता की जांघ में गोली लग गई। बताया गया कि पिस्टल को घटनास्थल से ही बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

About News Desk (P)

Check Also

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत् आपूर्ति बहाली के कार्यों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने सभी डिस्कॉम ...