उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसी श्रंखला में आज फिरोजाबाद पहुंची महामहिम आनंदीबेन पटेल ने प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले किसान प्रवेश गौतम और श्याम मोहन गौतम ने बताया कि उन्होंने 12 एकड़ में ऑर्गेनिक तरीके से खेती की है।जिसमें इजराइल का केला और ताइवान का पपीता समेत करीब 100 प्रकार के फल लगाए गए हैं, उन्होंने महामहिम को तैयार की गई ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही ड्रिप तरीके से की जा रही खेती के लिए महामहिम ने किसान का उत्साहवर्धन किया।
किसानों ने मशरूम की खेती के बारे में महामहिम को अवगत कराया एक किसान ने महामहिम को बताया कि फिरोजाबाद जिला आरकेवाई के अंतर्गत आता है और यहां पर मशरूम की खेती करने वालों को सब्सिडी नहीं दी जाती।
इस पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से इस पर विचार विमर्श कर फिरोजाबाद मशरूम की खेती का कलस्टर हाउस बनाए जाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने गाय गोबर और गौ मूत्र से खेती करने वाले किसानों से भी सुझाव लिए।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा