Breaking News

इंदौर में कोरोनावायरस से देश में पहले डॉक्टर की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक चिकित्सक की मौत हो गई है। डॉक्टर की मौत का यह पहला मामला सामने आया है। डॉक्टर का नाम शत्रुघ्न पंजवानी बताया जा रहा है।

इस तरह इंदौर में मरने वाले मरीजों की संख्या 22 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया है कि गुरुवार की सुबह एक चिकित्सक की मौत हो गई। इस तरह यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है।

बुधवार को छह मरीजों की मौत हुई थी। वहीं 40 नए मरीज पाए गए हैं और मरीजों की संख्या 213 हो गई है। सूत्रों का कहना है कि चिकित्सक पिछले कई दिनों से मरीजों का इलाज कर रहे थे। लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने मरीजों का इलाज किया।

इसी दौरान कोई संक्रमित मरीज उनके संपर्के में आया। दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उनकी गुरुवार सुबह मौत हो गई।

About Aditya Jaiswal

Check Also

दुनिया भर में गूंजा आतंक के खिलाफ भारत का जीरो टॉलरेंस संदेश

नई दिल्ली (शाश्वत तिवारी)। भारत (India) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच ...