Breaking News

वीभत्स घटना: पड़ोसी की पहले की हत्या, फिर निकाल लिया दिल और आलू के साथ पकाकर घरवालों को खिलाया

दुनियाभर में अनेक तरह के क्राइम होते हैं जिनके बारे में हम सबको पता चलता रहता है. कई घटनाओं के बारे में जानकर हमारा दिल दहल जाता है. कई घटनाओं पर गुस्सा भी आता है. अब एक ऐसी ही एक खौफनाक घटना अमेरिका से सामने आई है.

दरअसल अमेरिका के ओकोहोमा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां लॉरेन्स एंडरसन नाम के एक शख्स को तीन लोगों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिन तीन लोगों पर लॉरेन्स एंडरसन ने हमला किया उसमें दो की मौत हो गई है.

हालांकि सबसे भयावह बात ये है कि लॉरेन्स एंडरसन ने एंड्रिया लिन को छुरा मारकर उनकी जब हत्या की तो उसके बाद उनके मृत शरीर से उनका दिल निकाल लिया और आलू के साथ पकाकर अपने परिवार को खिलाया.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक लॉरेन्स एंडरसन ने बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह अपने परिवार को दानवों से रिहा करवाना चाहता था. एंडरसन ने 67 वर्षीय लियोन पिए और उनकी 4 साल की पोती केईओस के अलावा केईओस की आंटी पर भी हमला किया. इस हमले में पोती और दादा मारे गए लेकिन आंटी बच गई हैं. बताया जा रहा है कि ये परिवार लॉरेन्स एंडरसन के पड़ोस में रहता था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अवध विवि के पत्रकारिता विभाग में आधुनिक मीडियाः एक विमर्श विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

• विद्यार्थियों को मीडिया संस्कारों को अपनाना होगा- डाॅ शाह अयाज • आधुनिक मीडिया में ...