Breaking News

ऑस्ट्रेलिया में इस वजह से काला हुआ अखबारों का पहला पन्ना

ऑस्ट्रेलिया (Australia ) में अखबारों ने जब लोगों के दरवाजे पर सोमवार सुबह दस्तक दी तो लोग चौंक गए. हर रोज खबरों से पटे रहने वाले पहले पन्नों पर खबरें तो छपीं थी, लेकिन कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, क्योंकि पहला पन्ना काला कर दिया गया था.


दरअसल ऑस्ट्रेलिया की सरकार पर आरोप है कि वहां पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है. वहां की सरकार के उस कानून को हाईकोर्ट में चुनौती भी दी गई है, जिसके तहत सरकार पत्रकार, सूत्र और व्हिसलब्लोअर्स को अरेस्ट कर रही है.

अमेरिकी अखबार द गार्डियन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार #righttoknow अभियान के तहत अखबारों ने यह कदम उठाया. जिन अखबारों के पन्ने काले किए गए हैं, उनमें The Australaian, The Sunday Morning Herald, Financial Reiview, THE Daily Telegraph प्रमुख है. ट्विटर #righttoknow और #pressfredom के साथ पत्रकारों ने तस्वीरें ट्वीट की है.

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...